
औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर देश भक्ति का अजब समां बांधा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन कैलाश कुमार अग्रवाल सुनीता अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्र गान गाया गया और देशभक्ति नारे लगाए गए। 
विद्यालय में हवन किया गया जिसमें सैकड़ों अतिथियों और अभिभावकों ने भी आहूतियां दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया स्कूली बच्चों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत गीत से शानदार स्वागत सत्कार किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मन मोह लिया। बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम और कविताएं लघु नाटिका आदि प्रस्तुत कर देश भक्ति की अलख जगाई। उमंग उत्साह भरते हुए बच्चों ने अपार जनसमूह को देश प्रेम के सागर में डूबा दिया। प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर्व का महत्व बताया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने तिरंगे और भारतीय संविधान पर रोचक जानकारी बच्चों को दीं। उप प्रधानाचार्य प्रमोद जोशी मोहित शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






