गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अत्यंत गरिमा, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में भारत का 77 वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम के रंगों में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित मूल्यों न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के प्रति सतत प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में नेचुरल इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संतुलित समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य की शिक्षा एवं अनुसंधान मानव संवेदनाओं, नैतिक मूल्यों और तकनीकी नवाचार के सहयोग से ही अधिक प्रभावशाली और सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान, उद्योग सहयोग तथा कौशल विकास को निरंतर सुदृढ़ रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया, विशेष रूप से लोकप्रिय गीत “की घर कब आओगे” की प्रस्तुति ने श्रोताओं की आंखें नम कर दीं और वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की खेल परिषद द्वारा एक क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. चंदर कुमार सिंह ने सभी अतिथियों, आयोजकों, प्रतिभागियों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आपसी एकजुटता की भावना प्रबल होती है। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।







