बालिका शिक्षा से डिजिटल लर्निंग तक, एक अभियान में दिखा शिक्षा का समग्र स्वरूप
नारे, रैली और गीतों से गूंजा नोएडा, शिक्षा के प्रति जागरूक हुआ जनमानस

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत व्यापक जन जागरूकता अभियान सम्पन्न, विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही प्रेरणास्रोत.
नोएडा: जनपद गौतमबुद्धनगर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा के संवर्धन, निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, डिजिटल शिक्षा के प्रसार तथा डीबीटी योजनाओं के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने हेतु एक सुव्यवस्थित एवं व्यापक जनजागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस जनोपयोगी कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
यह अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा विनय प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान में कम्पोजिट विद्यालय मोरना, विकास खंड बिसरख के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के प्रभावी संचालन में विद्यालय की सुगमकर्ता अंजू राठौर एवं शहिन का सराहनीय योगदान रहा। वहीं विकास खंड स्तर पर ब्लॉक नोडल (बालिका शिक्षा) अर्चना पांडेय द्वारा समस्त गतिविधियों का कुशल समन्वय कर अभियान को सुव्यवस्थित रूप प्रदान किया गया।
जन जागरूकता दलों द्वारा रैली, प्रेरक नारों, शैक्षिक गीतों, संवादात्मक प्रस्तुतियों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से निपुण भारत मिशन, बाल वाटिका, बालिका शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, डीबीटी के माध्यम से लाभ वितरण तथा विद्यालयों में उपलब्ध निःशुल्क शैक्षिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी जनसमुदाय तक पहुँचाई गई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, अनुशासन एवं स्थानीय स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया गया।
इस जन जागरूकता अभियान में छात्रों, शिक्षकों एवं आमजन की उत्साहपूर्ण सहभागिता अत्यंत प्रशंसनीय रही। अभियान ने शिक्षा के प्रति सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ जनमानस को शैक्षिक योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त एवं प्रेरणादायी पहल सिद्ध की।







