बुलन्दशहर

नगर पालिका परिषद बुलंदशहर की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल के तत्वावधान में आयोजित किया गया दो दिवसीय गणतंत्र मेले का भव्य आयोजन

बुलंदशहर :हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद बुलंदशहर की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गणतंत्र मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सभासद सुखदेव शर्मा द्वारा किया गया।

दो दिवसीय गणतंत्र मेले का समापन 26 जनवरी की सायं को हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि“गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम यह दर्शाते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी देशभक्ति और संस्कारों से परिपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास होता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि“गणतंत्र मेला केवल उत्सव नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय चेतना को जीवंत रखने का माध्यम है। बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना नगर पालिका की प्राथमिकता है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे।”

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, अनुज चौहान, युवा मोर्चा जिला महामंत्री केपी सिंह,अभिनव वर्मा, सूरज सिंह, सुधीर शर्मा आयुष गुप्ता,

सभासद योगेश गुप्ता,बबिता सिंह, शरद अग्रवाल ,अजय कुमार ,लोकेश लोधी, त्रिभुवन नारायण, निक्की चौधरी, अनिल चौधरी समय समेत समस्त सभासद गण,नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर नितिन सोनी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!