प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निकली गई ई – रिक्शा रैली

बुलंदशहर:आज स्वास्थ्य विभाग एवं पीसीआई-गावी और यूनिसेफ के द्वारा सरायधारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ई – रिक्शा रैली निकाली गई । रैली के माध्यम से टीकाकरण के प्रति लोगों में जन जागरूकता फैलाई गई ताकि लोग अधिक से अधिक जानलेवा बीमारियों को जागरुक हो और टीकाकरण में सहयोग करें इस मौके पर उपस्थित सीएसओ पीसीआई श्री मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के माध्यम से जानलेवा बीमारियों के प्रति खतरे को काम किया जाता है साथ ही टीकाकरण शरीर में प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है इस प्रकार के कार्यक्रम जनमानस में निशुल्क टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं, यह रैली नल घाट सराय काजी ऊपरकोट रुकन सारी होती हुई सारीधारी यूपीएससी पहुंची इस दौरान क्षेत्रों के मुख्य प्रभाव शाली/इन्फुलेंसर लोगों नेअपना सहयोग किया । इस मौके पर सर्वश्री डॉ कमलेंद्र भारद्वाज प्रभारी नगरीय टीकाकरण अधिकारी, राम सिंह जादौन, राजकुमार,असफार डिस वाले , रिजवान बारबर, फ़ैयाज़ मौलाना , ज़का उल्लाह मौलाना, आशा प्रियंका कुमारी, सपोर्ट स्टाफ पुष्पा, आशा प्रियंका कुमारी बहन जी आदि ।
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज़ 24×7







