ग्रेटर नोएडा

पर्यावरण संरक्षण संकट में,बेलगाम बिल्डर पर हो मुकदमा दर्ज

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने एसडीएम प्रशासन, अनुराग सारस्वत को  सौंपा ज्ञापन

दनकौर:राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार जा रहा है ।लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है,आम जनमानस परेशान है ।माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इसको लेकर सरकार को सजग किया है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री जी ने वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए हैं हर वर्ष लाखों-लाख पौधे लगाए जा रहे हैं लेकिन कुछ पर्यावरण के दुश्मन इन सब प्रयासों को मटियामेट कर रहे हैं यदि तत्काल ऐसे बिल्डरों पर नकेल नहीं कसी गई तो कुछ दिनों बाद यहां जीवन खतरे में पङ जायेगा।अंधाधुंध हो रहा पेङों का कटान जीवन के लिए खतरे की घंटी है।ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सैक्टर का है जहां एक बिल्डर अवैध रूप से लिंक रोड की ग्रीन बेल्ट के विशालकाय वृक्षों का कटान कराने में लगा हुआ है लगभग दो ढाई महीने में सैकडों पेङों को काट चुका है,जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया।आज भाकियू भानू के पदाधिकारियों ने कटान पर आपत्ति जताई तो ,बिल्डर धमकी पर उतारु हो गया ,इसके उपरांत वन विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पूरे मामले की गहनता से पङताल करके बिल्डर के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।

हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि जनजीवन से खिलवाड करने वाले ऐसे लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो स्थानीय लोग भाकियू भानू के नेतृत्व में विशाल धरना-प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे ।जिसके लिए शासन प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता महकार नागर,जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर,एनसीआर उपाध्यक्ष यशपाल नागर, देवेन्द्र नागर सामाजिक चिंतक, श्यौराज सिंह, नैपाल दरोगा,मुनीम, नरेंद्र, संदीप, रमेश, खेमचंद, बबलू पंडित, सैयद हसन, डॉ अरविंद कुमार, अतुल प्रधान,मुन्नू भाटी,प्रदीप कुमार, धर्मवीर, नरेश, सोनू, प्रमोद बंसलआदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!