श्री हेल्दी विंग हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क हेल्प चेक अप कैम्प का हुआ आयोजन
बुलंदशहर:रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज श्री हेल्दी विंग हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क हेल्प चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 108 मरीज को निशुल्क परामर्श दिया गया
कैंप में बड़ी संख्या में जोड़ों के दर्द से परेशान मरीज आए जिनको डॉक्टर पुलकित नरेश जैन द्वारा निशुल्क परामर्श किया गया एवं उनके सहयोग से निशुल्क टीका लगाया गया ओजोन थेरेपी का इंजेक्शन लगाया गया । जिसकी कीमत ₹2500 है ओजोन ऑक्सीजन का ही एक सक्रिय और प्रतिक्रियाशील रूप है। ये शरीर मैं खून में अतिरिक्त ऑक्सीजन के साथ साथ अन्य बैक्टीरिया वायरस एवम फंगल इन्फेक्शन से लड़ता है । ओजोन शरीर को डिटॉक्स भी करता है|
महिला डॉक्टर श्रुति मोहन उनियाल जैन एवं डॉक्टर मोहित कुमार द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया
रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी की ओर से अध्यक्ष जुग्नेश बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गोयल दीपक बंसल, अरविंद गर्ग एवं अर्जित गर्ग द्वारा उपस्थित सभी डॉक्टर का पटका पहनकर एवं फूलों को गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया
IPP अनुराग अग्रवाल ने श्री हेल्दी विंग हॉस्पिटल का पूर्व की तरह एक निशुल्क कैंप लगाकर लोगों की सहायता करने पर धन्यवाद किया संगीता चौधरी, एचडी खान, विनोद, जीशान, चंद्रप्रकाश, मनीषा, पुष्पेंद्र आदि ने कैंप में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया,
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)