बुलन्दशहर

मिठाई कारखाने पर खाद्म सुरक्षा विभाग का छापाआधा दर्जन मिठाइयों के लिए सैंपल

नष्ट कराई अस्सी किलो ग्राम मिल्क केक, कारखाने में मिली भारी गंदगी

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) खाद्म सुरक्षा विभाग ने ग्राम नरसैना में एक मिठाई कारखाने पर छापा मारकर आधा दर्जन मिठाइयों के सैंपल लिए। कारखाने में भारी गंदगी देखकर छापामार दल भी हैरान रह गया। कारखाने दार पर अधोमानक खाद्म पदार्थ सप्लाई करने का मुकदमा पूर्व में भी विचाराधीन बताया गया है।

खाद्म सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार सिंह को गोपनीय सूचना मिली कि नरसेना में भगवान सिंह पुत्र मवासी सिंह के मिठाई कारखाने में घटिया मिठाई बनाकर क्षेत्र में सप्लाई की जा रही हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए खाद्म सुरक्षा आयुक्त ने एक टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कारखाने में बन रही सोनपपडी,मिल्क केक,छेना मिठाई,बर्फी सहित मैदा और बेसन के सेंपल भर लिए। खराब मिल्क केक लगभग अस्सी किलो ग्राम को तत्काल नष्ट कराया गया। कारखाने में भारी गंदगी पाई गई।
टीम में खाद्म सुरक्षा निरीक्षक संजीत कुमार, पंकज वर्मा अमित कुमार महेश वर्मा मनीषा शर्मा शामिल रहे।
विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट करने वालों में हड़कंप मच गया है बताया जाता है कि इस कारखाने मालिक पर पहले से ही एक मुकदमा मिलावट खोरी का चल रहा है।यह क्षेत्र में मिठाई सप्लाई करता है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!