शिक्षा ही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने में सक्षम- विकास प्रताप सिंह चौहान
नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सी ओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास किया जाना संभव है। आज के छात्र ही कल देश का भविष्य बनेंगे। अपनी मेहनत लगन और कठोर परिश्रम से अपने अभिभावकों और विद्यालय का नाम रोशन करें। चौहान गुरुवार को नेशन पब्लिक स्कूल में वर्ष 2024-25 के अलंकरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल का भविष्य हैं। छात्र परिषद का गठन नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से ही किया जाता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि विकास प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज, अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ,का भावभीना स्वागत विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने बुके भेंट कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना करते हुए किया।नव नियुक्त छात्र परिषद सदस्यों तथा सदन के कप्तानों ने ढोल की थाप पर समकालिक लय में तेज एवं राजसी मार्च कर सभी का मन मोह लिया। उन्हें सैश और बैज के साथ पद प्रदान किए गए। एच ओ डी आफ फिजिकल एजुकेशन सीमा सिंह ने शपथ ग्रहण कराई और नव नियुक्त छात्र परिषद से वादा कराया कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी विश्वास एवं उत्कृष्टता पूर्वक पालन करेंगे।
प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने छात्र परिषद को दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का आग्रह किया।
समारोह के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन इशिका भारद्वाज तथा हंसिका छात्राओं ने किया।
इस अवसर पर अंशु गोयल, हिमांशी गर्ग ,लोकेश वर्मा, करिश्मा गौड़, सीमा सिंह,कुंवर सेन, मुजाहिद आदिल खान दिलशाद सरजीत अलका गर्ग सचिन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल