कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कृमि मुक्ति दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के सौजन्य से स्कूलों में शनिवार को कृमि नाशक दवा खिलाई गई।
नेशन पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने बताया इस दिवस का उद्देश्य आंतों के कीड़ों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पेट में कीड़े होने पर उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता है। और उनमें शारीरिक कमजोरी, ख़ून की कमी चिड़चिड़ापन जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है। और वो कुपोषण के शिकार होने लगते हैं।बडे बच्चों को गोली चबाकर खिलाई गई जबकि छोटे बच्चों को पानी के साथ एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। समस्त स्टाफ ने दवा खिलाने में सहयोग किया।
आर के पब्लिक स्कूल में भी जूनियर वर्ग के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दवा खिलाई गई। प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने बच्चों को दवा खाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कृमि नाशक गोली चबाकर खाने से अधिक लाभ मिलता है। इसके खाने से आंतों में कीड़े मर जाते हैं। डॉ श्रीवास्तव ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस स्वास्थ्य मिशन की सराहना करते हुए इसकी सफलता के लिए हर व्यक्ति से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र शर्मा, सीमा चौहान अजय राठौड़ सलीम खान चेतन सिंह पवन कुमार प्रजापति राजू ठाकुर आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल