दनकौर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एस.डी.पी.जी.महाविद्यालय में हुआ मटकी एवं बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

दनकौर : द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता एवं गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ .निशा शर्मा व चित्रकला विभाग की सहायक प्राध्यापिका नगमा सलमानी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी एवं बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कराया । प्रतियोगिता में मटकी के ऊपर चित्रकारी के द्वारा श्रीकृष्ण जन्म एवं कृष्ण लीला का चित्रण मुख्य आकर्षण बिंदु रहा । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिक्षा संकाय की विभाग अध्यक्ष डॉ . रश्मि जहां ,कला संकाय की डॉ . संगीता रावल , वाणिज्य विभाग से काजल कपासिया ,विज्ञान संकाय से अमित नागर  जिन्होंने समस्त प्रतियोगिता का निरीक्षण कर प्रथम स्थान निकिता व सुल्ताना ,द्वितीय स्थान पर मुन्नी ,तृतीय स्थान पर विनीता बांसुरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीषा द्वितीय स्थान पर अनुष्का व सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए । साथ ही प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया व सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की परिवार से डॉ . कोकिल अग्रवाल , डॉ प्रशांत कनौजिया, इंद्रजीत सिंह ,डॉ अजमत आरा , डॉ अनुज कुमार भड़ाना ,शशि डहेलिया ,डॉ रेशा ,सुनीता शर्मा ,डॉ शिखा अग्रवाल .डॉ राजीव पांडे ,करन नागर आदि सभी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!