सुसज्जित नागेश्वर मंदिर बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है धूमधाम से, संकीर्तन के बाद कान्हा को लगेगा छप्पन भोग
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जन जन की आस्था का केंद्र प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर जन्माष्टमी महोत्सव के मद्देनजर जगमगा रहा है। मंदिर के सेवादारों ने समूचे मंदिर परिसर को बड़े ही मनोयोग से आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी झालरों पुष्प गुच्छों से सुसज्जित कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है।
कान्हा का दरबार दर्शनार्थियों के लिए असीम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। राधा कृष्ण मंदिर में छप्पन भोग सजा दिया गया है। संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके पश्चात योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद आरती कर श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। समूचे मंदिर परिसर की छटा देखते ही बनती है। मंदिर कमेटी व कैलाश कुमार अग्रवाल नितिन सिंघल दीपक अग्रवाल दीनू योगेश कुमार अग्रवाल मंगलसेन शर्मा आदि ने अथक परिश्रम कर मंदिर की शोभा में चार चांद लगा दिए हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल