दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक-दिवस

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल,  मुकुल बंसल (सदस्य), डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता और समस्त विभाग अध्यक्ष के साथ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मार्ल्यापण करके किया गया।

मंच का संचालन बी0एड0 की छात्रा अंशुल कसाना एवं केशव के द्वारा किया गया। डॉ0 गिरीश कुमार वत्स  ने भी डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण और उनके शैक्षिक विचारों पर प्रकाश डाला। सचिव रजनीकान्त अग्रवाल  ने सभी छात्र/छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सभी आचार्यो एवं सदस्यगणों को सफल कार्यक्रम के लिये आशिर वचन कहते हुये कहा कि महाविद्यालय में सभी शिक्षक अपने शिक्षक धर्म का पालन कर रहे हैं जिससे महाविद्यालय का विकास दिन-प्रतिदिन हो रहा है।

साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ को प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डॉ0 देवानन्द सिंह ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छात्रों को प्रेरणा स्रोत वाक्यों से उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिभा, व्युत्पत्ति और निरन्तर अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण कारक होते हैं।

विज्ञान संकाय अध्यक्ष अमित नागर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रश्मि गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक-शिक्षिका श्रीमती शशी नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 विभाग), डॉ0 रश्मि जहाँ (बी0एड0 विभाग), डॉ0 प्रीति रानी सेन (वाणिज्य विभाग) डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 कोकिल, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 राजीव पांडे, कु0 नगमा सलमानी,  चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, डॉ0 सूर्य प्रकाश, डॉ0 निशा शर्मा,  इन्द्रजीत सिंह,  महींपाल सिंह, कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा,  अखिल कुमार, डॉ0 नीतू सिंह,  अखिल कुमार,  कुशल पाल, कार्यालयी स्टॉफ-  अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता,  मुकुल कुमार शर्मा, श्री बिजेन्द्र सिंह, श्री रामकिशन, पुस्तकालय स्टॉफ श्री विनीत कुमार, श्री अंकित कुमार, प्रयोगशाला स्टॉफ-  राकेश कुमार, कर्मचारीगण-  रामकुमार शर्मा,  रनवीर सिंह,  ज्ञानप्रकाश, कश्यप,  मीनू सिंह,  बिल्लू सिंह,  मोती,  धनेश कुमार,  जगदीश कुमार, कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने नृत्य एवं गीत एवं कविताऐं, भाषण क्रमशः श्रुति गोयल, कंचन, रोबिन, खान, अंशुल, संगम ने प्रतिभाग किया एवं सैकड़ों छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!