श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 26 सितंबर से औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में होगा
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) औरंगाबाद में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार के.के.सिंघल 26 सितंबर को सांय 8 बजे करेंगे जिसका समापन 13अक्टूबर को होगा।
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में नागेश्वर मंदिर परिसर पर नवनिर्मित रामलीला स्टेज पर स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम की लीलाओं को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनोहारी ढंग से निरंतर प्रदर्शित किया जाएगा। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर को गणेश पूजन के साथ रामलीला का प्रारंभ किया जायेगा,27को रामजन्म,30 को रामबारात, 2अक्टूबर को रामबनवास,5अक्टूबर को सीता हरण 7अक्टूबर को लंका दहन 9अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति, 12अक्टूबर को रावण दहन तथा 13अक्टूबर को राम राज्याभिषेक की लीला के साथ समापन किया जायेगा।
श्री राम लीला कमैटी अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस की लीला का शुभारंभ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार के ,के.सिंघल द्वारा किया जायेगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल