जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर ने किया औचक निरिक्षण,गंदगी पाए जाने पर स्वयं लगाई झाड़ू
बुलंदशहर:आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा बुलंदशहर – ब्लॉक स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय ग्राम- मचकोली, प्राथमिक विद्यालय, ग्राम- बहलिमपुरा मे गंदगी पाए जाने से नाराज़ बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं झाड़ू उठाकर शिक्षक व बच्चो के साथ विद्यालय के कक्षा कक्षों मे स्वछता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की गयी और बताया गया की जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती से पहले जनपद के समस्त विद्यालय प्रत्येक दशा मे अनिवार्य रूप से साफ सुथरे होने चाहिए, किसी प्रकार की गंदगी विद्यालय प्रांगण मे नहीं होनी चाहिए इस सम्बन्ध मे कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड अभी तक नहीं बने है, तो नहीं बने होने का कारण बताने, विद्यालय मे दूध का वितरण ना किये जाने व मध्यान भोजन की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाए जाने के सम्बन्ध मे प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है! और समस्त स्टॉफ को चेतावनी देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता मे और अधिक सुधार करने, बच्चो को स्कूल ड्रेस मे स्कूल आने, सभी बच्चो को एक साथ बैठाकर भोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया! जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा बताया गया की जिले मे सभी स्कूलों की स्थिति के सुधार, व समय समय पर परियोजना द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु लगातार निरिक्षण करते हुए कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी, उक्त के सम्बन्ध मे किसी भी दशा मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी,
रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7