आस्था

अहिल्या बड़े भाग तिहारे, तेरे घर राम पधारे हैं-गौरदास 

गुलावठी:)महाराजा अग्रसैन भवन में श्रीराम भक्त मंडल के तत्वावधान में चल रही श्रीराम कथा में प्रवचन करते हुए वृंदावन धाम से आए कथावाचक गौरदास जी महाराज ने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया। प्रभु की बाल लीलाओं का प्रसंग सुन श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर गौरदास जी महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा में इतना आनंद है कि एक प्रहर बीत जाए और पता भी नहीं चले। कथा का श्रवण हमें मन से करना चाहिए। वही अहिल्या की भावविभोर प्रसंग को सुनकर सभी श्रोता भावविभोर हो गये। उन्होंने कहा कि देश के सभी मंदिरों में अपनी गौशाला होनी चाहिए। गौशाला की गायों के घी से प्रभु को भोग लगने वाला प्रसाद बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिररूपति मंदिर में पापियों द्वारा किया गया पाप घोर निंदनीय है।

इस मौके पर नितिन गोयल, अमित अग्रवाल, रविकान्त, सचिन गुप्ता, मयंक अग्रवाल, विशाल सिंहल, वीरेंद्र अग्रवाल, मूलचंद गोयल, हेमंत गुप्ता, निकुंज गोयल, विभु गोयल, सुरेश चंद अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!