बुलन्दशहर

वी एस कालेज आफ फार्मेसी नंगलाकरन में हुआ फार्मेसिस्ट दिवस समारोह

स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसिस्टों का अहम योगदान

वी एस कालेज आफ फार्मेसी नंगलाकरन में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युनाइटेड वेलफेयर फार्मेसिस्ट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनित त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष आई टी सचिन सैनी, पश्चिमांचल अध्यक्ष दानिश अली ने दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन में मुनित त्यागी ने कहा कि फार्मेसिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करके समाज सेवा का पुनीत कार्य कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष बुलंदशहर सी एम बर्नी ने कहा कि फार्मेसिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं के अभिन्न अंग हैं उन्होंने फार्मेसिस्टों से अपना दायित्व पूरी लगन निष्ठा और समर्पण सेवा भाव से निभाने का आग्रह किया। पश्चिमांचल अध्यक्ष दानिश अली ने फार्मेसी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान की अपील की।

जिलाध्यक्ष सी एम बर्नी ने बताया कि प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं को फार्मेसिस्ट बन कर रोजगार और स्व रोजगार पाने के भरपूर अवसर हैं। संगठन सरकार से मांग करता है कि स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनाने के लिए देशभर में संचालित जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, महिला चिकित्सालय ब्लड बैंकों पोस्टमार्टम केंद्र महिला डिस्पैंसरी सौ शैय्या चिकित्सालयो स्वास्थ्य उपकेंद्र डाट्स केंद्र आदि पर फार्मेसिस्ट पद सृजित किए जाने चाहिए जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें फार्मेसिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अमर जीत सिंह ने किया।कालेज अध्यक्ष विजय गर्ग डायरेक्टर विपुल गर्ग ने  आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षमा चौधरी लोकेश कुमार शीशपाल सागर अरविंद कुमार धर्मेन्द्र कुमार अंसार आलम साक्षी डाली शर्मा ललित भड़ाना विकास कुमार रामभूली सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!