कासना सूरजपुर मार्ग गड्ढा युक्त आए दिन हो रही है दुर्घटना
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना से सूरजपुर मार्ग पिछले लंबे समय से गड्डायुक्त है इसके निर्माण में दबाकर भ्रष्टाचार किया गया था जिसकी जांच कराने हेतु शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक रवि कुमार एनजी से लिखित की। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कासना से सूरजपुर मार्ग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाया गया था जिसके निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया गया। जिस कारण सड़क जल्द ही गड्ढा युक्त एवं उखड़नी शुरू हो गई। गड्ढा युक्त मार्ग होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जल्द सड़क का निर्माण एव भ्रष्टाचार की जॉच नहीं कि गई तो करप्शन फ्री है संगठन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा।