ग्रेटर नोएडा

डेल्टा-2 की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिला

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा-2 की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिला व पत्र के माध्यम से सेक्टर  डेल्टा-2 की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान करने को कहा

1-सेक्टर डेल्टा-2 के अंदर छठ पूजा के लिए शिव मंदिर के बराबर में अस्थायी व्यवस्था प्रतिवर्ष की जाती है आर.डब्लू.ए.के द्वारा माँग की जाती है छठ पूजा का स्थाई तरीके से व्यवस्था की जानी चाहिए

2- जी ब्लॉक में हाईमास्ट लाईट लगवाई गई है अन्य पार्को में भी लगवाई जाये झूले ,ओपन जीम की भी व्यवस्था हो पार्को को सही किया जाये बेंच आदि लगवाये जाए

3-सामुदायिक केंद्र व मार्केट में सही ढंग से उच्च क्वालिटी का मेंटिनेंस करवाया जाए

4-सेक्टर के अंदर पेड़ो की कटाई छटाई का कार्य किया जाये सभी ब्लॉको में

5-इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा सूर्या कंपनी से सभी स्ट्रीट लाईटो को जो पोल टूटे हुए है उनको व जो केबल ख़राब है सभी ब्लाको में उनको तुरंत सही कराया जाये जो बाहर तार डाले हुए है उनको प्रॉपर किया जाये

6-साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था को समय समय पर अभियान चलाके दुरुस्त किया जाये सभी ब्लॉको में प्रॉपर झाड़ू लगे गर्वरेज उठे जो पत्तो के ढेर लगे है वो उठे व मलबा वाली कंपनी के टीम व सुपरवाइजर की सर्विस बहुत ख़राब है काफ़ी दिनों तक मलबे के ढेर नहीं उठते तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए पेनल्टी लगनी चाहिए

7-सीवर विभाग के द्वारा सीवरो की सफ़ाई होनी चाहिए टूटे कवर बदलने चाहिए सीवर चाक रहते है

8- ड्रेनों की प्रॉपर सफ़ाई होनी चाहिए टूटे कवर सभी ब्लाको में बदलने चाहिए

9-आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है सेक्टर में प्रतिदिन आये दिन महँगी गाड़ियो को नुक़सान पहुँचाते है सेक्टर में गोबर ही गोबर से गंदगी रहती

10-प्राथमिकता पर सेक्टर के चारो तरफ़ की दिशा की सर्विस रोड पूर्ण नहीं है अन्य सेक्टरों की भाती पूर्ण किया जाये सेक्टरवसीयो को सुबह टहलने में असुविधा होती है

11- सेक्टर में जो कम्प्लीशन मकान है उनमे लेबर रहती है बग़ैर मकान मलिक की परमिशन के जो रोज़ शराब पीके झगड़ा करते है असामाजिक तत्व भी है कुछ कम्प्लीशन में झाड़ी उगी पड़ी है उनको ख़ाली करवाया जाय सफ़ाई करवाई जाये मकान मालिक को सूचित करके उक्त समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करे  इस मोके पर सुरेन्द्र नेगी,सुनील गुप्ता , मौजूद रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!