बी.डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गई जयन्ती
2 अक्टूबर को विद्यालय में कालेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने किया ध्वजारोहण
दनकौर: बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ प्रधानाचार्य ,गौरी शंकर तथा सौरभ ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गौरी शंकर ने मंच संचालन करते हुए मोहनदास करमचंद गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला इसी क्रम में सौरभ ने महात्मा गांधी जी ,लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म और मरण के विषय में विस्तार से अपनी जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि गांधी जी अपने सिद्धांत सत्य अहिंसा के मार्ग पर पूरे जीवन भर चले और मानव जाति के लिए जीवन भर कार्य किया भास्कर ने अनेक घटनाओं का वर्णन करते हुए गांधी ने किस प्रकार आजादी की लड़ाई तथा इसमें उनका कैसे महत्वपूर्ण योगदान रहा विस्तार से बताया तथा चोरा चोरी कांड की घटना होने के बाद गांधी जी ने दुखी होकर अपना आंदोलन वापस ले लिया था इस पर विस्तार से अपने विचार रखें उन्होंने बताया कि गांधी जी ने भारत के लिए ही नहीं बल्कि अफ्रीका जैसे देश जहां अंग्रेजों का ही शासन था वहां भी अनेक आंदोलन करके अंग्रेजों से आजादी दिलाई
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर भी बड़ी से बड़ी शक्ति को हराया जा सकता है जिस प्रकार अंग्रेजों को हिंदुस्तान से वापस जाना पड़ा था तथा उन्होंने वर्तमान समाज में होने वाली हिंसाओं की तरफ ध्यान दिलाते हुए सभी नागरिकों से आग्रह किया कि हिंसा छोड़कर अहिंसा में विश्वास करें जिससे कि अच्छे समाज का निर्माण हो सके
इस कार्यक्रम में राजकुमार , संजय, राकेश , ओमकार , पवन , अंजू , ज्योति, परमिता ओमकार गोपाल राहुल उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ