किसान आदर्श इंटर कॉलेज ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनायी
दनकौर:आज 2 अक्टूबर को किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुध नगर के विद्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी जी की 155 वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वीं जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया एवं राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में कला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापक बंधुओ ने ध्वजारोहण करके महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कक्षा 8 की छात्रा हर्षिता एवं कक्षा 9 की छात्रा सुरभि ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विषय में विस्तार से बताया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने बताया कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत हमें आज भी प्रेरित करते हैं, जबकि लाल बहादुर शास्त्री जी का जय जवान जय किसान का नारा आज भी हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण हैं अत: हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज नागर जी, विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार, संकेत कसाना, कर्मवीर सिंह, मनोज कुमार दिवाकर निगम, योगेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, संजय खारी, शिवा कुमार, दीपक नागर, ममता रंजन, बबीता रानी, काजल नागर, स्वाति चौहान एवं अनु भाटी आदि उपस्थित रहे।