बुलन्दशहर
नवरात्र महोत्सव के प्रथम दिवस हुई माता शैलपुत्री की अराधना
श्रृद्धालुओं ने रखा उपवास*माता मंदिर हुए गुलजार
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नवरात्र महोत्सव का गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शानदार आगाज हुआ। प्राचीन नागेश्वर मंदिर सहित सभी मंदिरों में माता शैलपुत्री की अराधना की गई। नवरात्र पर्व के चलते सभी मंदिरों में माता शैलपुत्री का मनोहारी श्रंगार किया गया। बड़ी संख्या में नर नारियों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की।
घरों में कलश स्थापना की गई और जौ बोए गए। लोगों ने हवन किया और मां की अराधना करते हुए मनौती मांगी। नवरात्र के मद्देनजर फल सब्जियां काफी मंहगी हो गई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल