कूटू के आटे ने ढाया कहर छः महिलाओं सहित दर्जन भर लोग फ़ूड पाइजनिंग के शिकार
अस्पताल में भर्ती दो की हालत गंभीर हायर सैंटर रैफर
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) औरंगाबाद में कूटू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग फ़ूड पाइजनिंग के शिकार हो गए। आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। दो महिलाओं की हालत गंभीर हुई है जिन्हें चिकित्सालय से हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी धर्मवीर सिंह का पुत्र सुधीर नवरात्र की पूर्व संध्या पर कस्बा औरंगाबाद से एक दुकान से एक किलो ग्राम कूटू का आटा खरीद कर ले गया था। इसी गांव के नानक चंद ने भी औरंगाबाद से एक किलो ग्राम कूटू का आटा लिया था। गुरुवार को दोनों परिवारों के सदस्यों ने उपवास रखा और कूटू की पकौड़ी बना कर खाईं थीं। रात्रि में सभी की तबीयत बिगड़ी और उल्टी दस्त लग गये। हालत बिगड़ते देख सभी बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी का त्वरित रूप से उपचार शुरू कर दिया। कुछ मरीजों को शीघ्र लाभ हुआ जिन्हें आवश्यक दवाएं देकर घर भेज दिया गया।
धर्मवीर की पत्नी कल्लो देवी, पुत्रवधू विनीता पत्नी राजू, गोविंद पुत्र धर्मवीर,विनय पुत्र धर्मवीर, नानकचंद,नानक चंद की पुत्री पूजा पुत्र जितेंद्र, राखी पत्नी मल्लू का अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह की देखरेख में उपचार चल रहा है।
शुक्रवार सुबह राखी और विनीता की दशा नाजुक देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया है कि कविता और पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें भी हायर सैंटर रैफर किया जा रहा है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि मल्लू ने गांव मूढ़ी बकापुर में ही एक परचून की दुकान से कूटू का आटा खरीदा था। इस घटना से समूचे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल