बुलन्दशहर

खाद्म सुरक्षा विभाग ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर भरा कूटू आटे का सैंपल

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) खाद्म सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकान पर पहुंचकर कूटू आटे और सरसों तेल के सैंपल लिए। छापामारी से मेन बाजार में हड़कंप मच गया।

गांव बिसूंदरा निवासी दुष्यंत कुमार चौहान ने खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार को सूचना देकर अवगत कराया कि उसने मेन बाजार औरंगाबाद स्थित एक किराना दुकान से कूटू आटा खरीद कर इस्तेमाल किया । मिलावटी आटा होने से उसके परिजनों की हालत बिगड गई है।

खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने शिकायत मिलते ही संबंधित दुकान पर जाकर कूटू आटे और सरसों तेल का नमूना भरा है।

खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि मेन बाजार स्थित ललित कुमार पुत्र चरन लाल की दुकान से दो सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच हेतु प्रयोग शाला भेजा जा रहा है। अधोमानक पाये जाने पर विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से उच्च क्वालिटी का ही खाद्म पदार्थ बिक्री करने की अपील की है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!