बुलन्दशहर

छतारी में धूमधाम से निकाली माँ काली की शोभायात्रा 

बजरंग दल जिला संयोजक ठाकुर संदीप राघव किया शुभारंभ , मां काली की शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्ष कर किया स्वागत

छतारी : बुधवार शाम कस्बा के चामुंडा मंदिर से मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग दल जिला संयोजक ठाकुर संदीप राघव ने किया। कस्बा में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह मां काली की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया है। शोभायात्रा के दौरान लोग भक्ति संगीत पर झूमते नजर आए हैं।

छतारी के बैरमनगर रोड पर मां चामुंडा मंदिर स्थित है। बुधवार की शाम कस्बा में मां काली की शोभायात्रा यात्रा का आयोजन किया गया। मां काली की शोभायात्रा का शुभारंभ बजरंग दल जिला संयोजक ठाकुर संदीप राघव ने मां काली की पूजा अर्चना कर किया। आयोजित काली मेला में आस पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों की काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हैं। कस्बा में मां काली की शोभायात्रा पर ही धूमधाम के साथ निकाली गई है। जहां शोभायात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे संगीत की धुन पर भक्ति झूमते करते नजर आए हैं। कस्बा के लोगों ने जगह-जगह ग्रामीणों ने मां काली की शोभायात्रा का स्वागत किया है। आयोजित मां काली की विशाल शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक काली के अखाड़े मौजूद रहें हैं। शोभायात्रा में बज रहे भक्ति संगीत पर ग्रामीण युवा सहित बुजुर्ग झूम के नजर आए हैं। इस अवसर पर मंगल ठाकुर, सचिन राघव, प्रशांत जिंदल, अनुज शेखावत, पंडित अनुज शर्मा, गोलू राघव, जोनी, सचिन यादव, कृष्णा पूरी , ललित वाष्र्णेय, संदीप जाटव आदि मौजूद रहें।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!