छतारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया पथ संचलन
कस्बा में व्यापारियों ने पथ संचलन के दौरान की पुष्पवर्षा
छतारी : विजयादशमी के पावन पर्व पर रविवार को छतारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन किया गया। कस्बा के लोगों ने व्यापारियों के साथ जगह-जगह के दौरान पुष्पवर्षा कर पथ संचलन स्वागत किया है।
छतारी के सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजया दशमी पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य वक्ता किशनपाल ने कार्यक्रम के दौरान बताया हम सभी स्वयंसेवक राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। उसी दौरान बताया कि संघ ने सौ वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इस लिए हम सभी हिन्दुओ को एक जुट रहना हैं।
पथ संचलन शिशु मंदिर से शुरू कर गांधी चौक, होली चौक, महावीर बाजार, आजाद रोड़ से होते हुए पुनः सरस्वती विद्या मंदिर में जाकर समाप्त हो गया। पथ संचलन का कस्बा के व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्ष पर स्वागत किया। पथ संचलन के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीओम शर्मा (जयरामपुर) ने की। इस अवसर पर सचिन शर्मा, सोमवीर सिंह, अरविंद राठौर, अनुज शर्मा, राजीव, खजान सिंह, अशोक तोमर, अक्षत वार्ष्णेय, कमल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा