
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) थाना क्षेत्र के गांव भंडोरिया निवासी एक कुख्यात बदमाश को छः माह के लिए जिलाबदर घोषित किया गया है। सोमवार को पुलिस ने गांव भंडोरिया में इस आशय की उद्घोषणा की।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त गांव भंडोरिया निवासी सौरभ पुत्र भूपेंद्र को छः माह के लिए जिला बदर घोषित किया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार ने सोमवार को गांव पहुंच कर सौरभ को जिला बदर किये जाने की घोषणा करते हुए चेतावनी दी कि यदि उसने निष्कासन अवधि में जनपद में प्रवेश करने का दुस्साहस किया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल