बिन्दुनाथ जी के धाम में हुआ विशाल भण्ड़ारे और देवी जागरण का आयोजन
चमत्कारी देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला में आयोजित देवी जागरण में उत्तर भारत के सिद्ध-साधु संतो ने की शिरकत
बागपत( उत्तर प्रदेश) उत्तर भारत के प्रसिद्ध और सिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी के बरवाला स्थित चमत्कारी देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला में विशाल भण्ड़ारे और देवी जागरण का आयोजन हुआ। देवी माता के जागरण में उत्तर भारत के जाने-माने सिद्ध साधु-संतो ने शिरकत की। सर्वप्रथम धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी, गोरखनाथ आश्रम खोखरा भगवानपुर नांगल के प्रसिद्ध संत योगी अर्जुननाथ जी और बाबा अमीर गिरि धाम, हरिपूर कला, हरिद्वार की महंत गीतामनीषी डाक्टर राधा गिरि जी महाराज ने धाम में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके उपरान्त धाम में भंडारे और जागरण शुभारम्भ हुआ। जागरण में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक देवी मॉं के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
जागरण में आये अतिथियों का बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी ने माला व पटका पहनाकर और धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने सिद्ध साधु-संतो का आशीर्वाद लिया। धाम की महंत बिन्दुनाथ जी ने धाम में पधारे समस्त अतिथियों व श्रद्धालुओं का आश्रम की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जितेन्द्र, नरेश, गोरा सुनार, अनिल, डब्लू, परवीन, सुनील गुप्ता उर्फ बोबी बड़ौत, योगेन्द्र गुप्ता बड़ौत, शुभम गुप्ता बड़ौत सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर विवेक जैन