सड़क गड्ढा मुक्त करने की मांग ,जिला पंचायत द्वारा कराया गया था सड़क का निर्माण
छतारी : सालाबाद रजवाहे की सड़क गांव समसपुर के निकट सड़क के गहरे गढ्ढों में गुम हो गया है। उधर आगामी दिनों में गन्ना पिराई सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। सड़क को गड्ढा भरी सड़क से गन्ने की ट्रॉली ले जाने में किसानों को काफी परेशानी होगी। समसपुर ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने जिला पंचायत बुलंदशहर अपर मुख्य अधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर जल्द ही सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
छतारी के गांव समसपुर से निकट से होकर सालाबाद रजवाहा मिलता है। बीते करीब आठ साल पूर्व में जिला पंचायत द्वारा रजवाहे की पटरी पर सड़क का निर्माण कराया गया था। अब सड़क में गहरे गढ्ढों हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। गन्ना का पिराई सत्र प्रारंभ होते ही गड्ढों में गुम हुई सड़क से होकर गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने में काफी समस्या आएगी। सालाबाद रजवाहे की पटरी की सड़क से हर रोज सालाबाद, रुंसी, अहमदबास, नाई नगला, कीरतपुर, जयरामपुर सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आना जाना है। सड़क में गहरे गढ्ढों हो जाने के कारण हर सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं मां विचित्रा देवी मंदिर पर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है। शुक्रवार को समसपुर ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को पत्र भेजकर सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा