औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को बच्चों ने अनूठा उदाहरण पेश करते हुए सामुदायिक सहायकों की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट तथा प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सामुदायिक सहायक समाज के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। प्रधानाचार्या ने सामुदायिक सहायकों की भूमिका और उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा समाज से उनका समुचित सम्मान और सहयोग करने की अपील की।
स्कूली बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सामुदायिक सहायकों के महत्व को रेखांकित किया।
बच्चों ने सामुदायिक सहायकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी वेशभूषा धारण की। कोई किसान बना कोई मजदूर। किसी ने दूधिया का वेश धारण किया कोई नर्स। बच्चों ने डाक्टर पोस्ट मैन, शिक्षक,शेफ पुलिस अधिकारी, सैनिक,जज, आदि के रुप धारण किए।
लोकेश वर्मा, ललिता चौधरी बबीता सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
पर्व, रुद्रांश,डार्बिन,कायरा,हिमांक्ष,शान्वी, दैविक,शिवाय,अविका, श्रेया,आर्यन मुकुल दृश्य काव्यांश,मनस्वी, वैभव नित्या का कार्य सराहनीय रहा।मंच संचालन ललिता रानी ने किया। अंजू गुप्ता वंदना शर्मा प्रेम लता चंचल रश्मि वर्मा प्रियंका छाया मोनिका सक्सेना बबीता आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल