रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने लगाया सरकारी अस्पताल के सहयोग से पोलियो कैंप
बुलंदशहर :बुलंदशहर सिटी रोटरी क्लब द्वारा आज यूनिसेफ और सरकारी हॉस्पिटल के सहयोग से शास्त्री पार्क स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में *आओ पोलियो को समाप्त* करें कैंप लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में मां-बाप अपने छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों को दवा पिलाने के लिए लेकर आए दवा पीकर बच्चों को रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा खिलौने एवं टोफी का स्टाल लगवाया गया जिसमें बच्चों का अपने मनपसंद टॉफी एवं खिलौने पाकर सभी बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा रो. राजीव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी एवं सरकारी संस्थाओं ने बड़ी मेहनत से एक हम सब के बीच सुरक्षा कवच बनाया है इस सुरक्षा कवच को टूटने मत देना रो. अनुराग अग्रवाल ने यूनिसेफ एवं सरकारी अस्पताल की टीम का सहयोग के लिए धन्यवाद किया अध्यक्ष जुग्नेश बंसल एवं सचिव लवकेश गुप्ता और उपस्थित रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने पोलियो टीम का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर यूनिसेफ से राम सिंह जी, अध्यक्ष जुग्नेश बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, कोषाध्यक्षCA अंशित अग्रवाल,वरिष्ठ रो. राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, दीपक बंसल, अरविंद गर्ग, CA आयुष बंसल,
पूर्णिमा(ANM) ज्योतिरानी(ASHA) ममता रानी(आशा) पूजा देवी (आशा) आंगनबाड़ी सेशुभम, सरला रानी, पूनम देवी, वंदना रानी एवं बड़ी लोग संख्या में लोग उपस्थित रहे,
रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7