बुलन्दशहर

औरंगाबाद नगर पंचायत में विकास कार्यों में जमकर धांधली 

ठेकेदार रेत के उपर लगा रहा है टाइल्स , पूर्व में सीमेंट रोड़ भी पाई गई थी मानक के विपरीत 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद नगर पंचायत में वाल्मीकि चौक पर ठेकेदार द्वारा सीमेंट रोड़ के किनारे सीमेंट की टाइल्स लगाई जा रही हैं। उक्त ठेकेदार द्वारा बालू रेत डालकर उसपर टाइल्स लगाई गई हैं। मौहल्ले वालों का कहना है कि ठेकेदार ने टाइल्स के नीचे स्टीमेट के अनुसार रोडी आदि नहीं डाला है और यदि कहीं थोड़ी बहुत बजरी डाली भी है तो नाममात्र की यानि निर्धारित से काफी कम डालकर निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। मौहल्ले वालों का कहना है कि यदि बालू रेत पर टाइल्स लगाई गई तो भारी वाहनों के गुजरने पर यह टाइल्स गढ्ढे में तब्दील हो सकती हैं ।

गौरतलब है कि भावसी रोड से ईदगाह तक नगर पंचायत द्वारा सीमेंट रोड़ हाल ही में बनवाई गई थी। सीमेंट रोड़ का निरीक्षण करने पहुंचे आला अधिकारियों ने संजीव वाल्मीकि के मकान से आरिफ बालका वालों के प्लाट तक की सीमेंट रोड़ को मानकों के विपरीत पाकर अयोग्य घोषित कर दिया था। मौहल्ले वालों की मांग है कि टाइल्स लगाने के काम का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को निर्धारित मानक के अनुसार ही काम पूरा करने के निर्देश दिए जायें जिससे सड़क किनारे लगी टाइल्स ना खराब हो सकें।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने कहा है कि ठेकेदार द्वारा सही काम किया जा रहा है। कोई शिकायत नहीं है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!