नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ चित्रकला एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन
टैगौर सदन अव्वल अशोका सदन रनर
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को चित्रकला एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा निखारने और सीखने का अवसर मिलता है।
कला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को नई उड़ान देते हुए मनमोहक चित्र बनाए। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ चित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर लगाया जायेगा जिससे बच्चों को नया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा हासिल हो सके।
विज्ञान प्रतियोगिता में टैगोर सदन अव्वल अशोका सदन रनर रहा। कैमिस्ट्री अध्यापक ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन के चरित्र शोध और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। हिमांशी गर्ग ने विज्ञान में तकनीकी के उपयोग एवं महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन करिश्मा गौड़ एवं मुस्कान शर्मा ने किया।
संजू शर्मा अंशु गोयल लोकेश वर्मा भावना मित्तल सरजीत सिंह अलका गर्ग आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल