शिक्षण संस्थान

सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा में हुआ एडवेंचर कैंप (त्रिदिवसीय) का आयोजन

नोएडा:आज सरस्वती शिशु मंदिर, नोएडा में एडवेंचर कैंप (त्रिदिवसीय)का आयोजन किया गया I कैंप का उद्घाटन  प्रताप मेहता (संरक्षक) , टीसी शर्मा, आर एन शर्मा, रेनू शर्मा,मनीष ग्रोवर,व रमेश  ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथि परिचय व आभार व्यक्त्त विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर  ने किया ।लेखराज सिंह (प्रचार प्रमुख) ने बताया कि कैंप के प्रथम दिवस में कक्षा अरुण, उदय , प्रभात के लगभग 280 भैया/बहिनों ने भाग लिया I

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!