राजस्थान

निःशुल्क परामर्श शिविर 25 दिसमबर को

जयपुर : बिहार समाज संगठन की ओर से 25 दिसंबर बुधवार को प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक निःशुल्क परामर्श शिविर की आयोजन किया गया है जिसमें यह शिविर आमेर स्थित ब्राइट स्कॉलर्स स्कूल सियाराम डूंगरी में आयोजित किया जाएगा | जिसमें निःशुल्क न्यूरोपैथी जांच, बीएमडी जांच ,ब्लड शुगर जांच, बीपी जांच , हेल्थ सम्बधित जांच, नेत्र विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट, स्त्री रोग एवं बाल व शिशु रोग, रीड की हड्डी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट एवं इंटरवेन्शनल रेडियोलॉजिस्ट संबंधित अन्य फिजिशियन मुख्य रूप से सेवा देंगे | बुद्धा लेब्स भी इसमें सहयोगी है | समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसी में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच करावें |

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!