बुलन्दशहर

विदेश में रहने के बाबजूद भारतीय रंग से सराबोर थी सबा हैदर ,अमेरिका में ली काउंटी बोर्ड मैंबर की शपथ 

शपथ ग्रहण समारोह में सबा हैदर ने धारण किया भारतीय परिधान 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) भारतीय मूल की औरंगाबाद की होनहार बेटी ने अमेरिका में डीयूपेज काउंटी बोर्ड मैम्बर की शपथ ग्रहण कर समूचे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। शपथ ग्रहण समारोह की खासियत यह रही कि शपथ लेते वक्त सबा हैदर ने भारत से मंगाये भारतीय परिधान ही धारण कर देश के गौरव में चार चांद लगा दिए और देश प्रेम का अनूठा गौरवशाली परिचय दिया।

शपथग्रहण समारोह में काउंटी बोर्ड के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को चीफ जस्टिस ने पद और गोपनीयता कीशपथ दिलाई और उन्हें अपने सभी दायित्वों और कार्यों को विधि-पूर्वक सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करने की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण समारोह में सबा हैदर के परिजनों के अलावा निकट संबंधी परिचित और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।सबा हैदर के आमंत्रण पर इंडियन काउंसिल की तरफ से इंडियन काउंसिल जनरल के साथ साथ तमाम उच्चाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

जानकारी देते हुए सबा हैदर के भाई अब्बास हैदर ने बताया कि सबा के आग्रह पर भारतीय हस्तकारों द्वारा कढ़ाई कार्य निर्मित पीले रंग का काफ्तान ब्लेजर कोरियर द्वारा अमेरिका भेजा गया था जिसे पहन कर भारतीयता का अहसास करते हुए सबा हैदर ने अमेरिका में शपथ ली। ऐसा सबा हैदर के अपने देश के प्रति सम्मान और प्रेम भावना के चलते ही संभव हो सका।

विदित हो कि औरंगाबाद कस्बे के मौहल्ला सादात निवासी सैयद अली हैदर की बेटी सबा हैदर ने हाल ही में ड्यूपेक काउंटी बोर्ड मैंबर का चुनाव भारी बहुमत से जीत कर अमेरिका में भारतीय परचम लहराया था।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!