
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अगौता ब्लाक की खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में लुहारली की टीम प्रथम और गुठावली खुर्द की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसी के साथ उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत अगौता ब्लाक की क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 100 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम आशीष द्वितीय तथा गोलू तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी सीनियर वर्ग में लुहारली की टीम अव्वल रही तथा गुठावली खुर्द की टीम रनर रही।
ब्लाक प्रमुख पति आदेश चौधरी बीडीओ राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन पब्लिक इंटर कालेज जौली गढ़ के प्रधानाचार्य रोशन लाल कनौजिया ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम् राणा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल