बुलन्दशहर

छोटे छोटे प्रयासों से भी समाज में बड़ा बदलाव संभव -अंकुर अग्रवाल

एन पी एस पब्लिक स्कूल की सराहनीय पहल ,निर्धनों को कंबल वितरित किए 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) स्थानीय एन पी एस पब्लिक स्कूल के सौजन्य से भीषण ठंड से बचाने की मानवीय पहल के अंतर्गत गुरुवार को गरीबों और असहायों को कंबल वितरित किए गए। ठंड में ठिठुरते लोग कंबल पाकर बेहद खुश नजर आये और अपने मददगारों को शुक्रिया अदा करना नहीं भूले।

स्कूल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट तथा प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ गुरुवार को कस्बे के जहांगीराबाद रोड़, सूरजपुर टीकरी रोड़ बुलंदशहर रोड़ स्थित स्लम एरिया में रहने वालों की झुग्गी झोपड़ियों पर पहुंचकर उनको कंबल प्रदान किए। अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने स्टाफ से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि छोटे छोटे प्रयासों से भी समाज में बड़ा बदलाव संभव है। मानवता के नाते सभी को अपनी हैसियत और सामर्थ्य के अनुसार जरुरतमंदों की हर संभव प्रयास कर मदद करनी चाहिए।

प्रिया अग्रवाल प्रधानाचार्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पढ़ाई-लिखाई तक ही सीमित नहीं है हमारा यह भी दायित्व है कि अपने विद्यार्थियों में सेवा और करुणा का भाव और नैतिकता के संस्कार विकसित करें।

इस पुनीत कार्य में स्कूल कन्वीनर लोकेश वर्मा हिमांशी गर्ग संजू शर्मा अंशु गुप्ता बबीता सिंह,नेहा, ललिता चौधरी आकाश कुमार डागुर इंद्रेश अग्रवाल शिवम रावत आदि ने भी उल्लेखनीय सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!