विधायक के जनता दरबार में नगर पंचायत की शिकायतों के लगे अंबार
लेखपाल और अधिशासी अधिकारी की सांठगांठ से करोड़ों रुपए की अट्ठारह बीधा जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

दागी लिपिक नेमपाल ने कर दीं फाइलें गायब
विधायक ने तहसीलदार सदर को अविलंब अवैध कब्जा हटवाने के दिये निर्देश
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नगर पंचायत में लगे विधायक जनता दरबार में नगर पंचायत की कारगुजारियों का बोलबाला रहा। किसी ने निर्माण कार्यों में घपले का आरोप लगाया तो किसी ने नक्शों की फाइलें गायब कर दिए जाने का आरोप नगर पंचायत लिपिक पर लगाया। यही नहीं सबसे संगीन आरोप एक भाजपा कार्यकर्ता ने यह लगाया कि नगर पंचायत की करोडों रुपए की बेशकीमती अट्ठारह बीधा जमीन पर खुद अधिशासी अधिकारी ने लेखपाल की मिली भगत से असरदार भूमाफिया का अवैध कब्जा करा दिया। खास बात यह है कि खुद नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को लिखित रूप से उक्त जमीन पर अवैध कब्जे और चल रहे निर्माण कार्यों को तत्काल रुकवाने और उच्च स्तरीय जांच पड़ताल होने तक यथा स्थिति कायम रखने का आग्रह किया लेकिन अधिशासी अधिकारी ने उक्त लिखित आग्रह को भी दरकिनार करते हुए कोई कार्रवाई अवैध कब्जे दारों के खिलाफ नहीं की।
अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मंगलवार को नगर पंचायत औरंगाबाद के सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई हेतु जनता दरबार लगाया। पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने बुके भेंट कर विधायक का स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात विधायक ने जनता की समस्याओं की सुनवाई शुरू की। सोनू नामक युवक ने शुगर मिल में काम दिलाने की मांग की। महेश प्रजापति ने विधायक से मदर टेरेसा अस्पताल वाली सड़क पर निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही धांधली और स्टीमेट को ताक पर रखकर मनमानी करने का आरोप लगाया। एक व्यापारी मोहित अग्रवाल मिक्की ने अपने निर्माण कार्य संबंधी तीन नक्शे पास कराने के लिए नगर पंचायत में जमा कराए जाने और दो फाइलें लिपिक नेमपाल सिंह द्वारा गायब कर दिए जाने का आरोप लगाया। विधायक ने आरोपी लिपिक को तलब कर गायब फाइलें तत्काल कार्यालय में जमा कराए जाने के निर्देश दिए साथ ही सरकारी फाइलों को गायब करने पर एफ आई आर दर्ज कराये जाने की चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि उक्त लिपिक नेमपाल सिंह द्वारा पूर्व में भी फ़ाइल ग़ायब कर सरकारी धनराशि हज़म कर लेने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसका वाद अभी तक न्यायालय में विचाराधीन है बाबजूद इसके नगर पंचायत का सारा महत्वपूर्ण कामकाज इसी चहेते कर्मचारी के हवाले किया हुआ है।
एक कार्यकर्ता पंकज पाराशर ने विधायक को अवगत कराया कि अधिशासी अधिकारी और लेखपाल वेद सिंह ने भूमाफियाओं से सांठगांठ कर नगर पंचायत की 18बीधा ज़मीन पर अवैध कब्जा करा दिया है। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए है। लेखपाल और अधिशासी अधिकारी ने रिकार्ड की अनदेखी करते हुए अवैध वसूली करके असरदार भूमाफियाओं को अवैध कब्जा कराया है। शिकायत कर्ता ने यह भी बताया कि पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने अधिशासी अधिकारी को उक्त भूमि पर चल रहे निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से रुकवाये जाने के लिखित निर्देश दिए लेकिन उन्होंने इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तहसीलदार सदर को फोन पर मामले से अवगत कराया और अवैध कब्जे को हटाने व सरकारी भूमि को सुरक्षित करने हेतु निर्देश दिए। तहसीलदार सदर को विधायक ने यह भी कहा कि यदि कोई भाजपा नेता कार्यकर्ता अथवा वे स्वयं भी किसी सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करें तो उसे बिना किसी हिचक तत्काल रूकवा दें।
विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद मंडल अध्यक्ष हरीश लोधी एवं डॉ मोहित कपासिया को बुके भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा हरीश लोधी, मंडल अध्यक्ष शिवाली डॉ मोहित कपासिया,अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, डॉ गजेन्द्र सिंह लोधी, नरेश तायल, रविन्द्र सैनी जीता सिंह सतेंद्र शर्मा महेश लोधी प्रेम सैनी गौरव लोधी उदयवीर सिंह संजय लोधी आदि अनेक लोग मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल