बुलन्दशहर

पहासू में विद्यालय जर्जर भवन की नीलामी में धांधली का आरोप

ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी को दी शिकायत

बुलंदशहर : पहासू ब्लॉक के कई गांव के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर भवन नीलामी प्रक्रिया में धांधली का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बुलंदशहर जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षक अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज दी है। पहासू ब्लाक क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों की बिना नीलामी प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों ने जर्जर विद्यालय की पुनः नीलामी करने की मांग की है।

पहासू ब्लाक के कई गांव प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पहासू के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जर्जर प्राथमिक विद्यालय नीलामी प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप है। ग्रामीणों का आरोप है, जर्जर प्राथमिक विद्यालय भवनों नीलामी प्रक्रिया को पूरा करें बिना ही नीलामी कर दी है। आरोप है अधिकारियों ने सांठ गांठ कर कई जर्जर प्राथमिक विद्यालय भवनों की नीलामी गैर जनपद के लोगों के नाम कर दी। मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजते हुए पुनः जर्जर भवनों की नीलामी कराने मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है नीलामी प्रक्रिया का ग्राम पंचायत सचिवालय पर नोटिस चस्पा नहीं किया है, ना ही गांव में मुनादी कराई गई है।अधिकारियों ने अपने लोगों को लाभ देने के लिए सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से पूर्व में हुई नीलामी प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पुनः प्रचार प्रसार करते हुए पुनः भवन की बोली लगाकर नीलाम कराने की मांग की है। जिससे सरकारी राजस्व को बचाया जा सके। मामले में पहासू खंड शिक्षा अधिकारी अमित गुप्ता ने बताया पहासू क्षेत्र में 49 जर्जर प्राथमिक विद्यालय भवनों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!