करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती
बिलासपुर: क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जूनियर हाईस्कूल में भारत की आजादी के प्रणेता रहे नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर व स्कूली बच्चों को टॉफी बाटकर मनाई।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मा.दिनेश नागर ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को अंग्रेजी हुकूमत से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नेता जी ने ” जय हिंद” तथा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा देकर पूरे भारत मे अंग्रेजो के खिलाफ आजादी का जुनून पैदा किया था जिससे लोगो मे अंग्रेजो को भारत से उखाड़ फेंकने की प्रेरणा मिली थी। दिनेश नागर ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जुनेदपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में मनाई गई। इस दौरान नेता जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा स्कूली बच्चो को टॉफी बांटी गई तथा सभी से सुभाष चंद्र बोस के पदचिन्हों पर चलने की शपथ लेते हुए शिक्षा के साथ साथ देश भक्ति की भावना जागृत करने का आह्वान किया।
इस दौरान ब्रह्म प्रधान, बीरसिँह नागर , प्रमोद कुमार, शेलेन्द्र भाटी,उर्मिला नागर, स्वीटी, बृजेश कुमारी, राकेश नागर, गौरव नागर,रितिक नागर ,दीपू नागर आदि लोग मौजूद रहे,