सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
दनकौर: श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर गौतम बुद्धनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स संयुक्त रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया! महाविद्यालय सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अपने बहुत बड़े नेता थे उनके विचारों को अपनाकर राष्ट्र प्रेम की भावना को समाज में विकसित कर सकते हैं,
प्राचार्य डॉक्टर गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस बड़े देशभक्त थे! मंच का संचालन डॉक्टर देवानंद सिंह के द्वारा किया गया! संगोष्ठी में डॉ सूर्य प्रकाश जी ने अपने विचार व्यक्त किया! डॉ नाज प्रवीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित इतिहास की जानकारी दी! संगोष्ठी में डॉक्टर प्रशांत कनौजिया ने भी सुभाष चंद्र बोस की क्रांतिकारी विचारों पर चर्चा की! इस अवसर पर डॉक्टर अनुज कुमार भड़ाना ने सुभाष चंद्र बोस से संबंधित विचार प्रस्तुत किये! इस अवसर पर डॉक्टर राजीव पांडे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये!
छात्र रॉबिन और सुल्ताना ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया साथ ही कविता नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित प्रस्तुत की! संगोष्ठी में शिक्षक /शिक्षिका डॉ रश्मि गुप्ता( उप प्राचार्या ) डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ निशा शर्मा, डॉ रश्मि जहाँ, डॉ प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ अजमत आरा, डॉ राजीव पान्डे, श्रीमती शशि नागर, डॉ संगीता रावल, डॉ नाज परवीन, डॉ अनुज भडाना, कु0 काजल कपाश्यिा, डॉ रेशा, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 सूर्य प्रताप राघव, डॉ0 अज़मत आरा, अमित नागर, महींपाल सिंह, चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति शर्मा, अखिल कुमार, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 चारू0, कु0 रूचि शर्मा, कु0 रश्मि शर्मा, अजय कुमार, श्री करन नागर, श्री पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, रामकिशन सिंह , विनीत कुमार, अंकित नागर, राकेश कुमार, रामकुमार शर्मा, रनवीर सिंह, मीनू सिंह, बिल्लू सिंह, ज्ञानप्रकाश, जगदीश कुमार, मोती कुमार, धनेश कुमार, सुनील कुमार एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें,