दनकौर: योगी बाबा का गरजा बुलडोजर भाजपा नेता के कब्जे से करोड़ों रुपए की जमीन कराई मुक्त
भू माफियाओं में मची भगदड़ सलारपुर रोड पर बड़े पैमाने पर गऊचर की जमीन पर है भू माफियाओं का कब्जा
दनकौर: कस्बा दनकौर के सलारपुर रोड पर दिव्य हॉस्पिटल के निकट लगभग 10 करोड रुपए की सरकारी भूमि पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे को तहसीलदार सदर ने मय फोर्स के बुलडोजर लेकर कब्जा मुक्त कराया, इस घटना से क्षेत्र के भूमाफियाओं में खलबली मच गई है
बताया जाता है कि इस जमीन पर कस्बा दनकौर निवासी भाजपा नेता का कब्जा है उक्त भूमि जिसकी कीमत लगभग 10 करोड रुपए बताई जाती है पर आज तहसीलदार अजय कुमार ने अपने दल बल के साथ सलारपुर रोड पर दिव्य हॉस्पिटल के पास मौके पर पहुंचकर इस कब्जाई हुई जमीन पर बुलडोजर चलवा कर सरकारी भूमि को मुक्त कर भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफिया आरोपी पर आज बड़ी कार्रवाई की गई,
बताया जाता है कि इस घटना को लेकर भू माफियाओं में भय व्याप्त है जनता का आरोप है कि इस रोड पर अधिकारियों की मिली भगत से गऊचर की जमीन पर बहुत बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा है यहां तक की अवैध रूप से काफी बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद फरोक जारी है देखना होगा कि योगी का बुलडोजर क्या और भी भू माफियाओं द्वारा कब्जाई हुई जमीन पर चलेगा या इसी पर चलकर रह जाएगा,