अपराध
पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिला से की छेड़खानी
कमरे में बंद कर महिला ने पुलिस को बुला कर किया पुलिस के हवाले
औरंगाबाद( बुलंदशहर) औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूढ़ी बकापुर में शुक्रवार की सुबह एक युवक पड़ोसी की छत पर बने कमरे में जबरन घुस गया और छिपकर बैठ गया। ग्रह स्वामिनी सफाई करने उपरी कमरे में गयी तो घात लगाए बैठे युवक ने महिला को दबोचकर बदनीयती से छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने साहस दिखाते हुए कामान्ध युवक से खुद को छुडाया और लपक कर बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी। और शोर मचा दिया। महिला के पति ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी युवक ओमवीर उर्फ ओमपाल को सौंप दिया तथा लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल