साहित्य जगत

कबिरा खडा बाज़ार में मांगी सबकी खैर

प्रयागराज:संस्कार भारती द्वारा मेला- क्षेत्र में स्थित अपने पंडाल “महेश्वर परिसर” में सद्गुरु कबीर पर कबीर-वाणी के साथ आख्यान का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ।संस्कार भारती के केन्द्रीय कार्यालय सचिव अशोक तिवारी ने मुख्य अतिथि ऋषिकेश के स्वामी श्री महामण्डलेश्वर चरणाश्रृत जी महाराज एवं वक्ता श्रीकबीर आश्रम जामनगर गुजरात के साधु प्रेमसागर जगदीश दास जी का अंगवस्त्र से सम्मान किया।

प्रेमसागर ने कबीर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का आख्यान करते हुए कबीर के अपने राम को आख्यायित किया और समरसता के भी दर्शन कराए।चरणाश्रृतजी ने भारतीय ग्रंथों में छिपे विग्यान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र ने किया।

कार्यक्रम में,अभिजीत गोखले,विजय कुमार,दीपक शर्मा,सुशील राय, शम्भूनाथ श्रीवास्तव,चन्द्मणि पाण्डेय,डा•मुकेश प्रताप सिंह, कला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा, डॉ सचिन सैनी, आशुतोष त्रिपाठी अर्चना पांडेय, राहुल यादव,शीष कुशवाहा पूनम राय,रेखा मिश्रा सुरेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!