बुलन्दशहर

लेखपाल की काली करतूतों का एक और कारनामा

डी एम साहिबा से हुई लेखपाल की शिकायत,सत्तर हजार रुपए लेकर गड़वाने के बाद भूमाफियाओं से सांठगांठ करके खूंटे उखड़वाने पहुंच गया ,दो पक्ष भिड़े तीन हिरासत में 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नगर पंचायत की अट्ठारह बीधा सरकारी जमीन की गलत पैमाईश करके भूमाफियाओं का अवैध कब्ज़ा कराने का आरोपी लेखपाल एक बार फिर अपनी काली करतूतों के चलते चर्चा में आया है। कस्बे के रामनगर रोड़ पर एक पैमाइश कराकर खूंटे गड़वाने की एवज में सत्तर हजार रुपए वसूले। खूंटे गड़वाने के लगभग एक महीने बाद भूमाफियाओं से सांठगांठ कर दो पुलिस कर्मियों को साथ लेकर खुद के गड़वाये खूटे उखड़वाने जा पहुंचा। विवाद हुआ और दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। खूंटे गड़वाने वाले पक्ष ने नवागत जिलाधिकारी से भृष्टाचार में लिप्त लेखपाल की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

भले ही योगी राज में भृष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का ढिंढोरा जमकर पीटा जा रहा हो हकीकत इसके ठीक विपरीत नज़र आ रही है।

कस्बे के मौहल्ला रामनगर रोड़ पर खाता संख्या 575में खेत संख्या 526,527 व 533 की पैमाइश कराकर खूंटे गड़वाने की एवज में लेखपाल ने एक महीने पहले सलीम पुत्र नसरुद्दीन से दो किस्तों में पैंतीस पैंतीस हजार रुपए वसूले। खूंटे गड़ने के बाद दूसरे पक्ष ने जमीन का सौदा भूमाफियाओं से कर लिया। भूमाफियाओं ने विक्रेताओं से खूंटे उखड़वाने की शर्तें रखी। डील हो जाने के बाद एक माह पूर्व 70 हजार रुपए वसूलने वाला लेखपाल दो पुलिस कर्मियों को साथ लेकर खूंटे उखड़वाने पहुंच गया। विवाद हुआ और दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। 70 हजार रुपए देने वाले पक्ष ने खुलकर लेखपाल को 70 हजार रुपए वसूले जाने की आडियो मौजूद होने और रिश्वतखोर बताते हुए खूंटे उखड़ने पर ऐतराज जताया। पुलिस ने एक पक्ष के अनीस व शकील पुत्र गण असगर तथा दूसरे पक्ष से नदीम पुत्र फज्जू को हिरासत में ले शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। अनील शकील जमील पुत्र असगर ने जिलाधिकारी से मिल कर लेखपाल वेद प्रकाश सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा और मामला सही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विदित हो कि उक्त लेखपाल पर विधायक संजय शर्मा के जनता दरबार में गलत पैमाईश करके नगर पंचायत की अट्ठारह बीधा सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया गया था जिसपर संजय शर्मा ने तहसीलदार सदर को फोन पर अविलंब अवैध कब्जा हटवाने और संबंधित लेखपाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!