शिक्षण संस्थान

शारदा विश्वविद्यालय में हैकथॉन का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में छठे टेक्नोवेशन हैकथॉन का शुभारंभ हुआ। हैकथॉन में भारत के 18 राज्यों से 95 टीम में करीब 310 भारत और अंतरराष्ट्रीय छात्र अपना हुनर दिखा रहे है। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में नई तकनीक इस्तेमाल और समाधान खोजेंगे। प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये और कुल मिलाकर 4.50 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद ने बताया कि छात्र विभिन्न क्षेत्र जैसे बैंकिंग में एआई का सर्वोत्तम उपयोग, धोखाधड़ी की जांच के लिए एआई,ग्रेनो अथॉरिटी विकास के लिए पूर्वानुमानित मॉडलिंग, स्मार्ट ग्रिड विकास में एआई आदि क्षेत्रों में आ रही चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग और अत्याधुनिक समाधान विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन गंभीर सामाजिक और औद्योगिक चुनौतियों से निपटने के लिए नवीन समाधानों के विकास को बढ़ावा देता है। नवप्रवर्तकों के लिए वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग करने और अत्याधुनिक समाधान विकसित करने के लिए एक प्रतिस्पर्धी मंच है। प्रतिभागी एआई, डेटा एनालिटिक्स और स्थिरता प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हुए विचार-मंथन, प्रोटोटाइपिंग और अपने विचारों को प्रस्तुत करने में संलग्न होंगे।

इस दौरान डॉ सुदीप कुमार वार्ष्णेय,डॉ प्रतिमा वाल्डे ,डॉ राकेश कुमार ,डॉ.आर. राजेश कन्नन,डॉ रजनीश कुमार सिंह ,डॉ सुजॉय कुमार डे,डॉ. रानी अस्त्या,डॉ विशाल जैन,डॉ अजय श्रीराम खुशवाहा समेत विभिन्न विभाग डीन,एचओडी और प्रोफेसर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!