बुलन्दशहर

नारियल फोड़कर सामुदायिक शौचालय का किया शिलान्यास 

नौ लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक शौचालय 

छतारी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत थाना प्रांगण में नौ लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा। शुक्रवार को थाना प्रांगण में सामुदायिक शौचालय निर्माण का शिलान्यास हुआ है। थाने में जल्द ही शौचालय का निर्माण हो जाएगा।

छतारी थाना प्रांगण में जिला पंचायत स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां थाना प्रभारी संदीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिल सूर्यवंशी ने नारियल फोड़कर सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया है। जिला पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अनिल सूर्यवंशी ने बताया थाने पर आने वाले लोगों की समस्या को देखते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर मंगल सैन गुप्ता, सुशील कुमार लोधी प्रधान, शिवकुमार लोधी, विक्रम सिंह, लवलेश शर्मा, अरविंद राठौर, स्वामी शर्मा, भूपेंद्र दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!