स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग व प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण करके की। दीप प्रज्वलन एवं शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मां शारदे की वंदना के पश्चात विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक राकेश गर्ग, समीति सदस्य प्रदीप गर्ग, ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल, मनीष कुमार तथा पूर्व छात्र प्रशांत गर्ग रहे। प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया
विद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिता राखी, मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्रों को आज प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संयोजन बहिन राबिया और आचार्य संजय दीक्षित द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार सिंह, राकेश चौहान, भास्कर सैनी, ओंकार सिंह,अरविंद सिंह, सनी चौधरी, सौरभ शर्मा, धर्मवीर सिंह, नरेश चंद, अनुराग सिंह यादव, रामवीर सिंह, अंजू सिंह, गौरव भाटी,रूबी चौधरी, भावना शर्मा, ज्योति शर्मा, सुनीता, कर्मवीर सिंह, हरिओम शर्मा,यशवीर नागर, गोपाल गोयल,राजकुमार वर्मा, राहुल राजपूत एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वंदे मातरम के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।