ग्रेटर नोएडा

विशाल पदयात्रा का श्री हरशरण शर्मा काम्प्लेक्स छपरौला परिसर में भव्य स्वागत

छपरौला :देश की आजादी के महापर्व पर विशाल प्रेरणा यात्रा (देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा) का आज पंजाब नैशनल बैंक छपरौला स्थित श्री हरशरण शर्मा काम्प्लेक्स परिसर में पुष्प वर्षा के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया।माटी के वीर सपूतों को नमन करते हुए काम्प्लेक्स परिसर में ध्वजारोहण किया गया।राष्ट्र को समर्पित पदयात्रा में सेंकड़ों की तादाद में देशभक्तों ने पूरे जोश और जुनून के साथ भारत माँ के नारे लगाए व यात्रा का आनंद लिया।

इस अवसर पर श्री श्रीचंद शर्मा एमएलसी, श्री तेजपाल नागर विधायक दादरी, श्री सतेंद्र वत्स एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन,श्री प्रेमचंद शर्मा ,श्री मनवीर नागर, श्री विजय चौधरी, श्री धर्मवीर शर्मा,श्री तेजपाल त्यागी, मुरारीलाल शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री रजनीश यादव एडवोकेट, श्री प्रदीप त्यागी, श्री संजय यादव, श्री सुमित शर्मा एडवोकेट, श्री हरेंद्र नागर,श्री विशाल नागर,श्री उपेंद्र पटेल, श्री राकेश शर्मा,प्रिंस पटेल, श्री राम अवतार शर्मा,श्री मोहित नागर ,श्री दुष्यंत शर्मा,श्री कपिल शर्मा,श्री इशान शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!